उत्तराखंड की 10 ऐसी खूबसूरत जगह जिनके बारे में शायद आपने ना सुना हो

10 Such Beautiful Places Of Uttarakhand That You May Not  Have Heard About.  


कैसे हैं दोस्तों, स्वागत है आपका एक बार फिर से मेरे इस नए ब्लॉग में। आज हम किसी एक जगह के बारे में बात नहीं करेंगे बल्कि उत्तराखंड के 10 ऐसी जगहों TOP 10 PLACES IN UTTRAKHAND के बारे में बात करेंगे जिसके बारे में आपने शायद बहुत काम सुना होगा या शायद नहीं सुना होगा। वैसे तो उत्तराखंड सुन्दर वादियों,पहाड़ों, नदियों और खूबसूरत नज़ारों से भरा हुआ है, पर इन जगहों पर अब काफी भीड़ भाड़ होती है। नैनीताल ,मसुरी, केदारनाथ,बद्रीनाथ, चोपता,औली ऐसी बहुत सी जगह हैं जिनके नाम आपने अक्सर सुने होंगे और ये उत्तराखंड ही नहीं पुरे देश में भी मशहूर हैं , और इसी वजह से यहाँ पूरे साल ही लोगों का आना जाना रहता हैं। ये जगह भी वाकई में बहुत खूबसूरत हैं पर अगर आप छुट्टी बिताने का प्लान कर रहे हैं और रोजमर्रा की जिंदगी से परेशान होकर सुकून और शान्ति भरे जगह पर जाना चाहते हैं तो मैं आपको उत्तराखंड की कुछ ऐसी जगहों  के बारे में बताने वाला हूँ जो शांत तो हैं ही और साथ ही उतनी ही खूबसूरत भी हैं। तो बने रहिये मेरे साथ आखिर तक, मैं आपको कुछ जगहों के नाम बताऊंगा जिन्हे आप अपनी छुट्टी में घूमने के प्लान में शामिल कर सकते हैं। इन जगहों को मैंने क्रम में नहीं लिखा है, इन्हे एक दूसरे से ऊपर रखना मेरे बस का नहीं है , क्यूंकि ये सभी जगह जो मैं आपको बताने वाला हूँ अपने पास में अद्भुत और बहुत खूबसूरत हैं। तो चलिए मैं उत्तराखंड के 10 ऐसी जगहों के नाम आपको बताता हूँ। मैं आपको 5 जगह पहले गढ़वाल मंडल GHARHWAL की बताऊंगा उसके बाद कुमाऊं मंडल KUMAUN  की। 

1 . विष्णुप्रयाग VISHNUPRAYAG - विष्णुप्रयाग के बारे में सबसे पहले ये जान लेना बेहतर होगा की ये हिन्दू धार्मिक मान्यताओं के अनुसार पंच प्रयागों में सबसे पहला प्रयाग है। ये जोशीमठ से मात्र 14 किलोमीटर बद्रीनाथ वाले रास्ते पर पड़ता है। इसे मैंने इस लिस्ट में इसलिए शामिल नहीं किया की ये धार्मिक स्थल है , बल्कि इसलिए शामिल किया है की ये जगह इतनी शांत और खूबसूरत है की आप रुके बिना नहीं रह सकते। अलकनंदा और धौली गंगा का संगम वाकई देखने लायक है। दोनों नदियों के शोर के अलावा यहाँ और किसी भी चीज का शोर नहीं होता और भीड़ भाड़ भी नहीं रहती। यहाँ नदी किनारे पत्थरों पर आप काफी देर बिना सोचे - समझे बैठे रह सकते हैं, और आँख बंद करके नदियों के बहने की कल-कल करती आवाज में खो जाते हैं। वाकई में इस यह संगम देखते ही बनता है। 
विष्णुप्रयाग 

धौली गंगा और अलकनंदा का संगम, विष्णुप्रयाग 


2 . हर्षिल गांव HARSIL VILLAGE - आहा.... इस गांव के बारे में मैंने अपने दोस्तों से सुना था और पिछले साल ही नवंबर में मैं यहाँ गया भी था अपने कुछ दोस्तों के साथ। इस जगह की तारीफ करने के लिए मेरे पास शब्द कम पढ़ जाते हैं। नेलांग घाटी में और भागीरथी नदी के तट पर बसा हुआ एक छोटा सा और बहुत ही खूबसूरत गांव है ये। जिसमे गिने चुने घर और कुछ होटल्स, रेस्टोरेंट ही हैं। हर्सिल गांव नेलांग घाटी में उत्तरकाशी से गंगोत्री जाते हुए रास्ते में पड़ता है। यहाँ से गंगोत्री 26 किलोमीटर दूर है और उत्तरकाशी से हर्षिल की दुरी करीब 78 किलोमीटर है। यहाँ सर्दियों में काफी बर्फ पड़ती है जिस वजह से लोग यहाँ सर्दियों में शायद बहुत ही कम आते हैं पर गर्मियों में मौसम सुहावना रहता है। इस जगह के बारे में भी शायद बहुत कम लोग जानते हैं इसलिए यहाँ भीड़ नहीं रहती। अगर आपको भी कुछ दिन शान्ति और शोर -शराबे से दूर अकेले में बिताने हैं तो निकल पड़िये फिर हर्षिल के लिए। यहाँ आप नदी किनारे टहल सकते हैं, बगोरी गांव तक जा सकते हैं पैदल-2 , जहाँ आपको स्थानीय लोग हाथ से बनी हुई चीजें बना के बेचते हुए दिखाई देते हैं। यहाँ आपको सेब के बड़े-2 बाग़ देखने को मिलेंगे जिनका आप लुत्फ़ उठा सकते हैं।  

हर्षिल गांव का खूबसूरत नज़ारा 

हर्षिल की एक खूबसूरत सुबह 


3 . गरतांग गली GARTANG GALI - गरतांग गली के बारे में मैं क्या ही बताऊँ , ये ऐसी जगह है जो हम और आपकी सोच से परे है। एक लकड़ी का पुल है जो पहाड़ की एक खड़ी चट्टान में बना हुआ है जिसके नीचे इतनी गहरी खाई है की नीचे बहती हुई नदी की सिर्फ आवाज आती है, नदी ठीक से नज़र भी नहीं आती।  वैसे गरतांग गली पर एक आर्टिकल मैंने पहले ही लिखा हुआ है वो आपको इसपर CLICK करके भी मिल जाएगा। गरतांग गली उत्तरकाशी जिले में उत्तरकाशी से करीब 80 किलोमीटर आगे गंगोत्री मार्ग में है। ये अभी पिछले साल 2021 में ही आम पर्यटकों के लिए खोला गया है। तो अगर आप कुछ ऐसा देखना चाह रहे हैं जो आपने अभी तक सिर्फ सपनो में सोचा हो तो इस बार गरतांग गली जाने का प्लान अपनी लिस्ट में डाल ही लीजिये। 

गरतांग गली की खूबसूरत लकड़ी की सीढ़ियां 


4 . धनौल्टी DHANAULTI - मसूरी से 30 किलोमीटर दूर ये पर्यटक स्थल टिहरी जाने वाले रास्ते पर एक बेहद खूबसूरत और शांत इलाका है। चारों तरफ देवदार के जंगल से घिरा हुआ एक छोटा और खूबसूरत का पहाड़ी इलाका अब धीरे-2 अपनी पहचान बनता जा रहा है। ये देवदार के पेड़ ही अब इसकी पहचान बनने लगे हैं। अगर आप मसूरी जाते हैं तो धनौल्टी को भी अपनी लिस्ट में जरूर शामिल करें। यहाँ वैसे तो ज्यादा कुछ देखने लायक नहीं है पर यहाँ का ECO PARK DHANAULTI देखने लायक जगह है। भीड़ भाड़ से दूर और एकदम शांत इलाका होने के कारण पर्यटकों को धनौल्टी काफी लुभाता है। देवदार के जंगल में ट्रेक करते हुए खुद को एक दम तारोताजा महसूस किया जा सकता है।  मैं खुद भी कई बार धनौल्टी गया हूँ और हर बार यहाँ पहुंच कर प्रकृति के इन खूबसूरत नज़रों में खो सा जाता हूँ। 

ईको पार्क धनौल्टी का अद्भुत नज़ारा 


5 . जॉर्ज एवेरेस्ट GEORGE EVEREST - जॉर्ज एवेरेस्ट का नाम सुन के कंफ्यूज मत होइएगा, यह कोई माउंट एवेरेस्ट की चोटी नहीं है।  पर हाँ कुछ -2 वैसा ही इसे आप कह सकते हैं। मसूरी से 10 किलोमीटर दूर यह जगह अब धीरे -2 काफी मशहूर होती जा रही है और इसकी वजह यहाँ की खूबसूरती और शान्ति। यह एक छोटी सी चोटी है जहाँ सर जॉर्ज जो एक सर्वेयर और जीऑग्रफ़र थे ने 1830-1843 तक भारत के सर्वेयर जनरल के तौर पर काम किया था। यहाँ पर ही सर जॉर्ज एवेरेस्ट हाउस (GEORGE EVEREST HOUSE) है जिसके नाम पर ही इस जगह का नाम पड़ा। सर जॉर्ज एवेरेस्ट के नाम पर ही माउंट एवेरेस्ट का नाम पड़ा था। उन्होंने यहाँ रह कर कई साल तक कई चोटियों की ऊंचाइयों को नापने का काम किया था। जॉर्ज एवेरेस्ट में एक चोटी तक जाने के लिए ट्रेक बना हुआ है जिसका लुत्फ़ आप उठा सकते हैं। गहरी खाइयों और एक ऊँची सी चोटी और दूर -2 तक बादलों से घिरा हुआ आसमान आपको मंत्र मुग्ध कर देगा। तो अगली छुट्टियों में जॉर्ज एवेरेस्ट जाने को भी अपने लिस्ट में शामिल जरूर करें। 

जॉर्ज एवेरेस्ट से सामने का खूबसूरत नज़ारा 

जॉर्ज एवेरेस्ट की चोटी 


6 . चौबटिया CHAUBATIYA - चौबटिया एक और आकर्षक और शांत जगह है जो रानीखेत से 10 किलोमीटर आगे ही है जहाँ आपको कई सारे फलों के बाग़ मिल जायेंगे। यहाँ एशिया का सबसे बड़ा सेब ASIA'S LARGEST APPLE GARDEN का बाग़ भी है। वैसे चौबटिया सेब की पैदावार के लिए ही मशहूर है। इसे चौबटिया गार्डन (CHAUBATIYA GARDEN) कहा जाता है। जो लोग रानीखेत जाने का प्लान कर रहे हैं उन्हें चौबटिया को भी अपनी लिस्ट में शामिल कर लेना चाहिए और कुछ घंटे यहाँ बैठ कर सुकून से प्रकृति के नज़ारों को देखना चाहिए। यहाँ से आपको हिमालय की कुछ मशहूर श्रृंखला देखी जा सकती हैं, जैसे नंदा देवी, त्रिशूल पर्वत, नीलकंठ,आदि के बेहतरीन नज़ारे यहाँ से दिखाई देते हैं। 

चौबटिया गार्डन 


7 . मुक्तेश्वर MUKTESHWAR - मुक्तेश्वर का नाम आपने जरूर सुना होगा, पर अगर नहीं सुना तो सच बताऊँ अपनी छुट्टियां बिताने के लिए मुक्तेश्वर से बेहतर जगह शायद ही कोई होगी उत्तराखंड में।  ऐसा शांत नज़ारा, बेहतरीन मौसम, देवदार के पेड़, सूर्योदय और सूर्यास्त का जो नज़ारा यहाँ देखने को मिलता है वो शायद कहीं नहीं मिलता होगा। सर्दियों को छोड़ कर साल भर यहाँ बहुत ही मजेदार मौसम रहता है जो किसी भी इंसान का दिल खुश करने के लिए काफी है। अगर आप भी अपनी रोजमर्रा की जिंदगी से बोर हो चुके हैं और सजींदगी में कुछ खुशनुमा पल बिताना चाहते हैं तो मुक्तेश्वर में आप कुछ दिन आराम से बिता सकते हैं। मुक्तेश्वर के लिए भी मैंने एक आर्टिकल लिखा है जिसे आप पूरा पढ़ कर समझ जाएंगे की ये कितनी खूबसूरत जगह है।

मुक्तेश्वर का मशहूर चौली की जाली 

चौली की जाली से सामने का खूबसूरत नज़ारा 


8 . कौसानी KAUSANI - इस जगह के बारे में आपने जरूर सुना होगा, महात्मा गांधी ने इसे भारत का स्विट्ज़रलैंड  KAUSANI, SWITZERLAND OF INDIA भी कहा है। कौसानी एक बेहद शांत और खूबसूरत पर्यटक स्थल है जो बागेश्वर जिले के अंतर्गत आता है। कौसानी चीड़ के जंगल से घिरा एक बेहद शांत और मन को खुश कर देने वाली जगह है जो किसी को भी अपनी तरफ आकर्षित कर सकती है। वैसे तो कौसानी विश्व प्रसिद्ध है पर फिर भी यहाँ सैलानियों की इतनी भीड़ नहीं रहती लिहाज़ा आप यहाँ आकर अपनी छुट्टियों का मजा ले सकते हैं और अपने मन में यहाँ की बहुत सारी यादें संजो के ले जा सकते हैं। यह जगह अल्मोड़ा से करीब 53 किलोमीटर दूर है और यहाँ से आपको सोमेश्वर, गरुड़ और बैजनाथ कत्यूरी की सुंदर घाटियों का खूबसूरत और अद्भुत नज़ारा देखने को मिलता है। 

कौसानी से दिखती हिमालय की चोटियां 


9 . पंगोट PANGOT - पंगोट भी उत्तराखंड में नैनीताल जिले में एक छोटा सा पर्वतीय क्षेत्र है जो अब धीरे-2 मशहूर होता जा रहा है। पंगोट उन लोगों के लिए जन्नत है जो प्रकृति को बहुत करीब से देखने और उसे महसूस करने की इच्छा रखते हैं। यह जगह दिल्ली से 340 किलोमीटर दूर और नैनीताल से 35 किलोमीटर दूर है। यहाँ आकर आप बर्ड वाचिंग BIRD WATCHING और ट्रेकिंग TREKKING का मजा भी ले सकते हैं। यहाँ अब काफी सारे रिसोर्ट और होटल्स भी खुल गए हैं जिनकी आप ऑनलाइन बुकिंग भी कर सकते हैं। पंगोट अपने खूबसूरत नज़ारों के लिए तो मशहूर है ही साथ ही यह बर्ड वाचिंग के लिए भी मशहूर है। पक्षियों की यहाँ 580 प्रजाति हर साल यहाँ आती है। इसके अलावा इसका सूर्यास्त भी काफी कमाल का है, जिसे देखते ही मुँह से अपने आप ही बोल फूट पड़ते हैं "अद्भुत"

पंगोट से दिखता एक आकर्षक नज़ारा 


10 . नौकुचियाताल NAUKUCHIYATAAL - नैनीताल, भीमताल आपने काफी बार सुन लिया होगा तो अब सुनिए नौकुचियाताल। अगर आपने भी इसका नाम पहले नहीं सुना तो मैं आपको बता देता हूँ की बाकी तालों की तरह यह भी एक ताल है जो भीमताल से 6 किलोमीटर दूर है। यह सबसे शांत तालों में से एक है जाहब आपको काफी तरफ के पक्षी और झील में बहुत सारे कमल के फूल भी देखने को मिल जाएंगे। अगर आप एक अच्छी और शांत जगह में छुट्टी बिताने का प्लान कर रहे हैं तो नौकुचियाताल एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।  यहाँ कई रिसॉर्ट्स, होटल्स और रेस्टोरेन्ट मिल जाते हैं पर यहाँ भीड़ भाड़ बहुत ही कम रहती है। तो छुट्टी बिताने के लिए ये भी एक बहुत अच्छा ऑप्शन हो सकता है। 

नौकुचियाताल का ऊंचाई से एक खूबसूरत नज़ारा 


तो दोस्तों ये थी वो 10 जगह जो उत्तराखंड में हैं, जिनके बारे में शायद आप लोगो ने बहुत कम या शायद ना ही सुना होगा। वैसे तो पूरा उत्तराखंड ही अपने आप में अद्भुत और सबसे खूबसूरत है और इसकी हर जगह अपने आप में मिसाल है। पर ऊपर मैंने जिन जगहों के नाम गिनाये हैं ये काफी कम लोगों की जानकारी में होने के वजह से MOST UNDERRATED PLACES में शुमार की जा सकती हैं। सबसे काम रेटिंग वाली इन जगहों को अब आप जाके देख के आएं और मुझे पूरा यकीन है की इन जगहों को आप सबसे ज्यादा रेटिंग देंगे जब आप इन्हे देख के आएंगे। 


तो चलिए इस ब्लॉग को यहीं ख़त्म करते हुए मैं आप सभी से अब विदा लेता हूँ। आपको ये ब्लॉग कैसा लगा नीचे COMMENT BOX में जरूर बतियेगा।  YOUTUBE और INSTAGRAM में मुझे फॉलो करने के लिए नीचे दिए हुए लिंक पे क्लिक कीजियेगा। जल्दी ही मिलूंगा आपसे एक और नयी जगह की जानकारी के साथ तब तक आप अपना ध्यान रखिये और घूमते रहिये 

और पढ़ें -     


INSTAGRAM ID - SHAAD MANIAC BIKER 

YOUTUBE CHANNEL - SHAAD maniac biker 



नोट- दिखाई गयी सभी फोटोज और वीडिओज़ लेखक द्वारा खुद खींची गयी है।